मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दबंगों की दबंगई सामने आई है। जहां कुछ बदमाशों ने सरपंच के ससुर का ट्रैक्टर रोककर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसके पास रखे 58 हजार रुपए भी लूट लिए। वहीं पीड़ित के मुताबिक जब इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनकी शिकायत भी नहीं लिखी। 

वन विहार में तेंदुआ शावक की मौत, कुछ दिनों पहले ही लाया गया था भोपाल

पूरा मामला सीहोनिया थाना क्षेत्र के गांव का है। यहां सरपंच सूखी बघेल के ससुर ठेकेदारी करते हैं। पीड़ित रामदुलारे बघेल ने बताया कि वह गुरुवार को ग्राम डबरई में चल रही साइट पर सीमेंट के कट्टा लेकर ट्रैक्टर से विनोद शुक्ला के साथ जा रहा था। जैसे ही पार्थ का पुरा डवरई की मोड़ पर वह पहुंचे, तभी शैलू सिंह और प्यारेलाल ने उनका ट्रैक्टर रोक लिया। बदमाश उनसे कहने लगे कि अगर काम करवाना है तो हमें 10% कमीशन चाहिए l 

वाहन शोरूम के ताले तोड़ घुसे चोर; साउंड सिस्टम, गाड़ी के पार्ट्स समेत नगदी किया पार, CCTV में कैद हुई घटना

रामदुलारे बघेल ने कमीशन देने से मन कर दिया जिसके बाद शैलू सिंह ने उनका कॉलर पकडकरक ट्रैक्टर से नीचे उतार दिया। शैलू व प्यारेलाल ने सरिया से वार कर उसे घायल कर दिया l इस दौरान आरोपी ने उसकी जेब में रखें 58 हजार निकालते हुए कहा कि अगर तू यहां से निकलेगा तो 10% कमीशन देना पड़ेगाl

प्रशासनिक सर्जरी पर पॉलिटिक्स: कांग्रेस बोली- नई सरकार अपने हिसाब से जमावट में लगी, BJP ने बताया रूटीन प्रोसेस

 पीड़ित ने बताया कि घटना की रिपोर्ट करने थाना सिहोनिया गया मगर पुलिसकर्मियों ने उन्हें 5 बजे तक थाने में बिठाकर रखा और रिपोर्ट भी नही लिखी l पुलिस कर्मियों ने आवेदन लिखकर दिया, उस पर भी प्राप्ति नहीं दी l सरपंच के ससुर ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर ASP को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है l

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus