अभिषेक सेमर, तखतपुर. क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरा में सरपंच की गुंडागर्दी सामने आई है. ऑफिस में शराब और मुर्गा पार्टी से मना करने पर विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारी की सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर जमकर धुनाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा. प्रार्थी महेश कौशिक की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने आरोपी सरपंच सत्येंद्र पोर्ते और मुकेश कौशिक के खिलाफ एफआईआर कराई दर्ज कर सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है.

तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के मुताबिक, पहले भी सरपंच विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुका है. पहले के मारपीट मामले में राजीनामा नहीं करने पर सरपंच कर्मचारियों को धमकी देता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है. आरोपी सरपंच को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.