रायपुर। सामाजिक समरसता पर आरएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में राज्य में आदिवासियों को प्रताड़ित करने का मामला उठाया उन्होने कहा कि नक्सलियों के नाम पर आदिवासी समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है. समाज के साथ दुराचार हो रहा है. उन्होंने संघ प्रमुख से कहा “मोहन भागवत जी से निवेदन करूँगा की संघ के जरिये जिस तरह से देश भर में काम किया जा रहा है उसी तर्ज पर बस्तर जैसे क्षेत्रों के लिए भी चिंतन मनन किया जा सके.”

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यहां गोंड जनजाति का राज रहा है. जीता जागता इतिहास रानी दुर्गावती के रूप में हमारे सामने है. देश की अस्मिता को बचाने समाज हमेशा आगे आकर लड़ाई लड़ता रहा है. लेकिन प्रदेश में आदिवासी समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है

साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही प्रदेश बीजेपी के आला नेता, कई मंत्री, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, रामविचार नेताम, नंदकुमार साय कार्यक्रम में मौजूद रहे.