सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। “विधायक शकुंतला तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं.” यह नारा प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज द्वारा बुधवार को वाड्रफनगर में निकाली गई आक्रोश रैली में गूंजता रहा. विधायक के जाति प्रमाण पत्र के समर्थन में निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष जुटे थे.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: मुख्यमंत्री जनदर्शन आज से शुरू, SIR पर आज जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज, जनजातीय गौरव दिवस को लेकर BJP करेगी PC, टी-20 ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की टीम…

आक्रोश रैली में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के समर्थन में आए आदिवासी समाज के नेताओं ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इस पर टिप्पणी करना अनुचित है. समर्थकों ने आरोप लगाया कि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इसके पीछे उन्होंने कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही.