बालोद. 1 मई को आदिवासियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पथराव हुआ था. इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अब आदिवासी समाज ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
अपनी मांग के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज ने 25 मई को महाबंद का एलान किया है. इस दौरान बालोद जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालय बंद रहेंगे. इसके लिए सर्व आदिवासी समाज ने बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी गोवर्धन राम ठाकुर को आवेदन दिया है. आदिवासी समाज ने घटना में शामिल महात्यागी रामबालक दास को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जामड़ी पाट में आंदोलन
आदिवासी समाज ने कलेक्टर और एसपी को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि 25 मई दिन-बुधवार को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी ब्लॉक मुख्यालय समेत बालोद, गुरुर, गुण्डरदेही, डौण्डी, डौण्डी लोहारा और दल्लीराजहरा महाबंद का आव्हान करती है.
यदि 15 दिन में बाबा बालक दास पर कार्रवाई नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना आगामी आंदोलन जामड़ी पाट में करेगी. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.
इसे भी पढ़ें : CG में दर्दनाक हादसाः नशे में धुत कार चालक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर, बेटे की मौके पर मौत, मामला दर्ज…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक