पंजाब (Punjab) के होशियारपुर के राज जैन इंसानियत को ही अपना धर्म मानते हैं और अपने इसी विश्वास को साबित करने के लिए उन्होंने सर्वधर्म सद्भाव की एक मिसाल पेश की है. सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में आपको मंदिर भी नजर आएगा और दरगाह भी. यहां सिख, जैन, बौद्ध धर्मों से जुड़ी तस्वीरें भी दिखेंगी तो यहां कव्वाली भी होती है तो आरती भी.
राज जैन ने अपनी जमीन बेचकर मंदिर और दरगाह का निर्माण करवाया है. इस मौके पर हिंदू, जैन, बौद्ध और मुस्लिम सहित अन्य सभी धर्म के वरिष्ठ धर्मगुरूओं भी मौजूद रहे. पंजाब के होशियारपुर में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में आपको सभी धर्म और विभिन्न धर्मों को मानने वाले धर्मावलंबी एक ही जगह पर मिल जाएंगे.
होशियारपुर के इस सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में आपको मंदिर के साथ सिख, जैन, बौद्ध आदि सभी धर्म की फोटो भी नजर आएगी. यहां कई सालों से श्रद्धालु मन्नत मांगने आते हैं. श्रद्धालु नीतू ने कहा कि मेरी हर दुआ यहां आकर पूरी हो जाती है.
यहां होती है कव्वाली भी और आरती भी
सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में आपको कव्वाली भी मिलेगी और आरती करने को भी. यहां आपको लंगर भी मिलेगा तो क्रिसमस पर सेंटा का गिफ्ट भी. यहां कोई उतराखंड से आता है तो कोई यूपी से. साथ ही हर साल यहां पर प्रकाश पर्व भी मनाया जाता है, जिसमें शामिल होने देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पर आते हैं.
- ओडिशा : प्रेम विवाह के 14 साल बाद पत्नी की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या
- MP में बेखौफ बदमाशः महंगी और लग्जरी गाड़ियों को बनाया निशाना, फोड़े करीब आधा दर्जन कारों के कांच
- लापरवाही की भेंट चढ़ी नन्हें हाथी की जान: वन विभाग की उदासीनता ने मौत के मुंह में धकेला, अधिकारी बने रहे धृतराष्ट्र, वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश
- Bastar Olympics 2024: सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का किया अनावरण
- मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े: एक पक्ष ने लाठी डंडों से किया हमला, दूसरे ने चलाई बंदूक, चार लोग घायल