सर्वार्थसिद्धि योग ऐसा योग है, जिसमें यदि किसी कार्य का आरंभ किया जाए तो उससे विशेष लाभ मिलता है. जब कोई विशेष मुहूर्त नहीं मिलता तब इस योग के साथ में शुभ, लाभ, अमृत की चौघड़िया के समावेश में कार्य करने से सभी प्रकार के कार्यो में सफलता मिलती है. सर्वार्थसिद्धि योग यदि गुरुवार के दिन पड़ता है तो ऐसे में वस्त्र, आभूषण, शस्त्र की खरीदारी करने को शुभ माना जाता है.

पंचांग की गणना के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 मई को गुरुवार के दिन विशाखा नक्षत्र उपरांत अनुराधा नक्षत्र तथा परिघ योग उपरांत शिवयोग के संयोजन में आ रही है. विशेष यह भी है कि इस दिन वृश्चिक राशि का चंद्रमा रहेगा, जो अत्यंत ही शुभ है. संयोग से इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है. शगुन शास्त्र के अनुसार पंचांग की यह स्थितियां व्यक्ति को उस दिन किए गए धार्मिक कार्य, दान धर्म आदि का विशेष फल प्रदान कराते हैं. साथ ही परिवार में सुख शांति, समाज में मैत्री भाव, व्यापार व्यवसाय में वृद्धि, आय में अनुकूलता, खरीदारी में संतोष व समृद्धि प्रदान करने में सहायक होती है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वैशाख पूर्णिमा पर चावल, शक्कर, खीर, बताशा, मोती, चांदी, चांदी के आभूषण आदि का दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. शाम के समय में चंद्रमा की पूजा करें. उनको दूध, सफेद फूल, अक्षत् और जल से अर्घ्य दें. पंचांग की मदद से जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के दिन का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, भद्रा, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल, सर्वार्थसिद्धि योग आदि है.