अयोध्या. यूपी के अयोध्या शहर इस बार भी लाखों दीपों से जगमगा गया. सातवें दीपोत्सव पर सीएम योगी की मौजूदगी में अयोध्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सरयू घाट पर आरती के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव संध्या की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद अयोध्या के 51 घाटों पर दीपक जलाए गए. राम की पैड़ी पर 22 लाख 23 हजार दीपों को जलाकर अयोध्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अयोध्या का ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हो गया है.

बताया जा रहा है कि इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनने के लिए 54 देशों के राजनयिकों को भी निमंत्रण दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी दीये जलाने वाले स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरयू तट पर मौजूद हैं. दीपोत्सव के मौके पर सरयूट घट पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावा सरयूट घाट पर एक स्क्रीन भी लगाई गई है जिसमें भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के चित्र का दर्शाया जाएगा. दावा है कि ये स्क्रीन दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन है.

इसे भी पढ़ें – पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम-मां सीता और लक्ष्मण, CM ने किया राजतिलक

बता दें कि सरयू घाट पर दीपों के जरिए ही राम मंदिर की आकृति बनाई गई जो इतनी भव्य और दिव्य दिखाई दी कि सबकी नजरें वहीं पर जाकर टिक गई. इसके अलावा राम की पौड़ी पर 22 लाख 23 हजार से ज्यादा दीयों की रोशनी ने इस रौनक में चार चांद लगा दिए. बता दें कि 2017 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. इसके बाद से मानो अयोध्या के दिन ही बहुर गए. सीएम योगी की मौजूदगी में रामनगरी में 2017 में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक