Saryu Roy: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी के बीच जदयू नेता एवं डीयू प्रत्याशी सरयू राय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बेहद सॉफ्ट दिख रहे हैं। खुद सरयू ने कहा कि हेमंत हमरे प्रिय हैं। उनके प्रति मेरे मन में काफी स्नेह है। इससे पहले उन्होंने कहा कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, जगन्नाथ मिश्र, मधु कोड़ा और रघुबार दास से टक्कर ली थी, लेकिन अब तौबा कर ली है। दरअसल, इससे कुछ होता नहीं है। राय ने बताया कि वह हेमंत के खिलाफ खड़े नहीं होते हैं, क्योंकि वह तो रिजर्व सीट से चुनाव लड़ते हैं।
आप सीएम कार्यालय में बैठे हैं और बढ़ावा पाए लोग मनमानी कर रहे
राय ने सीएम सोरेन को सलाह भी दी। कहा, हेमंत सोरेन हमारे प्रिय हैं। उनके प्रति मन में स्नेह है। उनकी सरकार का मुद्दा उठाया है कि जैसे सरकार चल रही, वह राज्य हित में नहीं है। आगे कहा कि ऐसा रहा तो प्रशासन पर आपका अंकुश हट जाएगा। आप सीएम कार्यालय में बैठे रहेंगे, जिनको बढ़ावा मिला है, वे मनमानी करते रहेंगे।
पूर्व सीएम रघुबर के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
पूर्व सीएम रघुबर दास के खिलाफ सरयू चुनाव लड़ चुके हैं। अब दोनों एक गठबंधन का हिस्सा है। इस पर सरयू ने कहा कि एनडीए नारंगी की तरह है। इसके कई हिस्से हैं। ये सभी साथ रहते हैं। इस गठबंधन में अलग-अलग विचार हो सकते हैं। मैं इस मत का हूं कि असहमति का अधिकार लोगों को मिलें। पहले माना जाता था कि बड़े नेताओं से अहसमत होते हैं तो बुलाकर असहमतियों की बिंदुओं की तलाश की जाती थी। रास्ता निकाला जाता है। ऐसा कतई नहीं होता था कि जो असहमत है, वह किनारे हो गया।
पुरानी सीट पर आए सरयू
जमशेदपुर पूर्व सीट से सरयू लड़ते रहे हैं। इस बार उन्हें जमशेदपुर पश्चिम सीट से टिकट मिला है। सरयू का कहना है कि एनडीए ने कहा कि पश्चिम पर जीतना भी जरूरी है। पूर्वी पर कोई भी कार्यकर्ता जीत सकता है। एनडीए सरकार बनाना चाहती और हर एक सीट महत्वपूर्ण है। ऐसे में मैंने कहा कि हमारी पुरानी सीट है तो मैं वापस आ जाता हूं।
गुप्ता पर सरयू राय का तंज
सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट पर जीत का दावा किया और कहा कि उनके दो प्रतिद्वंद्वी बन्ना गुप्ता और बाबर खां आपस में दूसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं। बन्ना गुप्ता पर हमला करते हुए सरयू राय ने कहा कि वह ऐसे फर्राटे के साथ कलमा पढ़ते हैं जैसे हाजी-काजी भी कलमा नहीं पढ़ता होगा। कलमा पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वह साबित करने में लगे हैं कि वह बाबर खां से ज्यादा मुस्लिम हैं। सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम में 90 बूथ ऐसे हैं जहां एक साथ मुस्लिम का वोट जाता है और हमें जीरो वोट मिलते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें