रायपुर। सांसद सुनील सोनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को टेस्ट कराने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक, सुनील सोनी ने पहले एंटीजन टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन तबीयत खराब होने पर दोबारा जांच कराने का फैसला लिया. मेकाहारा को इसकी सूचना दी. एक टीम सांसद के घर पहुंचकर आरटीपीआर टेस्ट किया. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सांसद सोनी ने बताया कि पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दूसरी बार आरटीपीसीआर से टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि अब आगे डॉक्टरों के सलाह के बाद तय करूंगा की होम आइसोलेशन पर रहूंगा या हॉस्पिटल में भर्ती होना है.