कपिल मिश्रा,शिवपुरी। गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव की सोशल मीडिया पर गुमशुदगी का पोस्ट वायरल होने के बाद अचानक वे आज सक्रिय हो गए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों सहित स्टॅाफ से चिकित्सा सुविधा व्यवस्था की जानकारी ली.
बता दें कि एक दिन पूर्व से शिवपुरी में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें शिवपुरी जिलें में सांसद की गुमसशुदगी के बारे में लिखा गया था. सोशल मीडिया पर सांसद केपी यादव की कार्यशैली पर दलित नेता सुधीर कोड़े प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच ने कई सवाल खड़े किए थे.
पीपीपी किट पहनकर आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल जाना
सांसद यादव आज शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने पीपीपी किट पहनकर आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. इसके साथ ही यहां उन्हें दी जा रही स्वास्थ सुविधाओं को लेकर चर्चा भी की. इस दौरान मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की लगन देखकर उन्होंने स्टॅाफ की तारीफ की. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन अक्षय निगम, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के साथ बैठक कर समस्याओं को भी जाना.
बताया जाता है कि सांसद का शिवपुरी दौरा कभी कभार ही हो पाता है. जिसको लेकर मीडिया के माध्यम से सांसद ने अपनी व्यस्तता और क्षेत्र में दी गई सौगातों के बारे में सफाई दी.