अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। सासाराम नगर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां रेलवे ट्रैक के पास से एक 8 वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया है। मृतक बालक की पहचान दिव्यांशु कुमार के रूप में हुई है, जो सासाराम के फजलगंज मोहल्ला निवासी विकास कुमार का पुत्र था।
खेलने निकला, फिर नहीं लौटा घर
परिजनों के अनुसार, दिव्यांशु बुधवार को दोपहर करीब दो बजे घर से खेलने के लिए निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नगर थाना पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई।
रात में मिली रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना
सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। इसी दौरान रात में पुलिस को जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की पुष्टि कराई।
ट्रेन की चपेट में आने की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बालक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, क्योंकि मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक स्थित है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


