अविनाश श्रीवास्तव / सासाराम। बिहार के सासाराम जिले में भारतमाला सड़क परियोजना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चेनारी थाना क्षेत्र के बरताली गांव में किसानों ने जमीन अधिग्रहण के बावजूद मुआवजा राशि न मिलने पर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी जमीन की पूरी कीमत नहीं चुकाई जाती, तब तक वे अपने खेतों में किसी भी तरह का काम नहीं होने देंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी मुआवजा दिए बिना ही मशीन लेकर खेतों में घुस गए। खेतों में लगी फसलों को रौंदा जा रहा है। इससे किसानों में गहरा आक्रोश है और वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

तीन दिनों से जारी हंगामा

बताया जा रहा है कि यह विवाद पिछले तीन दिनों से जारी है। किसान लगातार हंगामा कर रहे हैं और काम रुकवाए बैठे हैं। इस बीच, शिवसागर के अंचलाधिकारी सिंहा अभय कुमार पर किसानों से धक्का-मुक्की का भी आरोप लगा है। इसको लेकर किसानों का गुस्सा और भड़क गया। किसानों ने साफ कहा है कि वे जमीन का पूरा भुगतान लिए बिना किसी भी कीमत पर खेतों पर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देंगे। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, लेकिन किसानों और अधिकारियों के बीच जमकर बहस और तू-तू मैं-मैं हुई।

किसानों ने कही ये बातें

जमीन मालिक उपेंद्र प्रसाद ने कहा हमने सरकार को अपनी जमीन दी है, लेकिन अब तक हमें उसका पूरा मुआवजा नहीं मिला। अधिकारी जबरदस्ती काम शुरू करवा रहे हैं। यह हमारे साथ सीधा अन्याय है। वहीं, किसान कुतुबुद्दीन खान ने कहा हमारे खेत में खड़ी फसल को बिना भुगतान किए बर्बाद किया जा रहा है। जब तक हमें हक की पूरी राशि नहीं मिलती, हम लोग सड़क बनाने नहीं देंगे।

वाराणसी से कोलकाता तक ग्रीन फील्ड रोड

गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी से कोलकाता तक ग्रीन फील्ड रोड का निर्माण होना है। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र में सड़क सुविधा और कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है। लेकिन, किसानों को समय पर मुआवजा न मिलने से यह काम अटकता नजर आ रहा है।