अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के सासाराम से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दीपावली के पावन पर्व पर जहां एक ओर लोग पूजा-पाठ और खुशियों में डूबे थे, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने गोलीबारी कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज इलाके की है, जहां सोमवार देर रात करीब 3 बजे के आसपास तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में ज्वेलरी कारोबारी अशोक सोनी और उनका 12 वर्षीय पुत्र राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो लोगों को मारी गोली
घटना के वक्त अशोक सोनी अपने परिवार के साथ अपनी दुकान में दीपावली की पूजा कर रहे थे। अशोक सोनी सासाराम के मुबारकगंज मोहल्ले के निवासी हैं और फजलगंज में उनका आभूषणों का व्यवसाय है। परिवार के लोग जब पूजा कर रहे थे तभी अचानक तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने घबराकर शटर बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक अशोक सोनी को सीने के पास गोली लग चुकी थी और उनका बेटा राजवीर के पैर में गोली से घायल हो गया।
सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अशोक सोनी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया जबकि उनके बेटे का इलाज सासाराम में ही किया जा रहा है।
मौके से चार खोखे बरामद किए गए
वारदात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मौके से चार खोखे बरामद किए गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी शुरू हो गया है। फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसे लूटपाट या रंजिश का मामला माना जा रहा है। कारोबारी अशोक सोनी की सासाराम में अच्छी प्रतिष्ठा है और उनकी दुकान वर्षों से चल रही है। ऐसे में दीपावली जैसे त्योहार पर इस प्रकार की घटना से न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली की रात पुलिस गश्ती कम थी जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने यह दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी।
सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल दी
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। यह वारदात पुलिस-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है और इसने त्योहारी सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें