अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। डुमरिया में हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने शनिवार को सासाराम के सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में तिलौथू निवासी रूपेश सिंह और विनय प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस ने मामले में पप्पू सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।
बताया जाता है कि पप्पू सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पूर्व में एक पत्रकार की हत्या और अपनी पत्नी की हत्या का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।