अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। सासाराम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया गांव में बुधवार की सुबह करंट लगने से मां और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में दीपावली की सफाई चल रही थी। खुशियों के त्योहार से पहले आई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार मृतका ट्विंकल देवी (28 वर्ष) अपने घर में दीपावली की सफाई कर रही थीं। इसी दौरान अनजाने में बिजली के तार में करंट प्रवाहित हो गया और वह उसकी चपेट में आ गईं। मां को बचाने के प्रयास में उसकी तीन साल की बेटी भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं और मौके पर ही अचेत हो गईं।

इलाज से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद परिजन दोनों को लेकर सासाराम के एक निजी क्लीनिक पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध नजर आया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

मृतका ट्विंकल देवी जमुना नट की पत्नी थीं। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। गांव में मातम का माहौल है और दीपावली की तैयारियों के बीच घर में सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय लोग इस हादसे को दुर्घटना नहीं किस्मत का क्रूर मज़ाक बता रहे हैं।

ग्रामीणों ने जताई बिजली विभाग पर नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बिजली के तार पुराने और खुले पड़े हैं जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं आम हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।