अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम को लेकर सासाराम में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बुधवार की रात बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) के बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मामला तब बढ़ा जब देर रात एक ट्रक को परिसर में प्रवेश करते हुए देखा गया। कार्यकर्ताओं ने इसे ईवीएम में गड़बड़ी की कोशिश बताकर विरोध शुरू कर दिया।
पूरे मामले पर विस्तृत सफाई दी
घटना की सूचना मिलते ही रोहतास की डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। देर रात दोनों अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पूरे मामले पर विस्तृत सफाई दी
ईवीएम रखने के लिए भेजे गए थे खाली बक्से
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि संबंधित ट्रक चेनारी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टील के खाली बक्से लेकर आया था। इन बक्सों का उपयोग मतगणना समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही ट्रक वज्रगृह के अंदर दाखिल हुआ, कुछ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने उसे रोक लिया और गड़बड़ी की आशंका जताने लगे। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन प्रशासन ने तत्काल सभी के सामने ट्रक की जांच करवाई। डीएम ने कहा कि ट्रक पर रखे सभी बॉक्स खाली पाए गए। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। यह भी कहा कि संबंधित आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) से यह स्पष्टीकरण मांगा गया है कि ट्रक को देर शाम परिसर में क्यों भेजा गया।
एसपी बोले गड़बड़ी असंभव
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि वज्रगृह में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लागू है। सीसीटीवी कैमरे,पुलिस बल और पैरामिलिट्री जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी संभव नहीं है। सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से जो अफवाह फैलाई जा रही है, उस पर ध्यान न दें।
मतगणना से पहले बढ़ाई गई निगरानी
चूंकि मतगणना कल होनी है, प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। डीएम-एसपी दोनों ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम की निगरानी का अधिकार दिया गया है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

