अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आपसी रंजिश का मामला खूनी रूप ले चुका है। नगर थाना क्षेत्र के लंबेदार सटेदार गेट के पास शनिवार देर शाम दो युवकों को गोली मार दी गई। दोनों घायल युवकों की पहचान प्रियांशु पाठक और हिमांशु के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। दोनों के हाथ में गोली लगी है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

जानकारी के अनुसार दोनों युवक मूल रूप से भवाडीह गांव के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल सासाराम के कंपनी सराय इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर यह हमला किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर शाम अचानक कुछ अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही दोनों युवक लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इलाके में सनसनी फैल गई

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग दहशत में हैं और बाजार क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सासाराम एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

असली वजह सामने आ सके

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा हमलावर की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि इस घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे

वहीं घायल युवकों के दोस्त सौरभ तिवारी ने बताया कि प्रियांशु और हिमांशु दोनों कंपनी सराय में साथ रह रहे थे। दोनों का किसी से पुराना विवाद चल रहा था। सौरभ ने बताया हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही प्रियांशु और हिमांशु पहुंचे, उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। हम लोग किसी तरह उन्हें बचाकर अस्पताल तक लाए।

पूछताछ की जा रही

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावर की गतिविधियों का पता चल सके। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस वारदात के बाद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से शहर का माहौल बिगड़ रहा है, इसलिए पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।

खतरे से बाहर बताए जा रहे

घटना से जहां इलाके में भय का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन सतर्क है और जल्द ही अपराधी को पकड़ने का दावा कर रही है। घायल दोनों युवक इलाज के दौरान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।