अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। शहर के करबंदिया थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव में रविवार को जमीन विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जब एक युवक ने अपनी ही भाभी पर गोली चला दी। हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।

भाभी पर चली गोली, लेकिन बच गई जान

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान उमाशंकर सिंह के रूप में हुई है। उमाशंकर ने अपने भाई मिंटू कुमार सिंह की पत्नी पर देसी कट्टा से फायरिंग की। गोली तो किसी को नहीं लगी, लेकिन घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद करबंदिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

देसी कट्टा, कारतूस और बाइक जब्त

पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी उमाशंकर सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने सभी जब्त सामान को थाने लाकर सुरक्षित रखा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

जमीन को लेकर था पारिवारिक विवाद

सासाराम के एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि उमाशंकर सिंह और मिंटू कुमार सिंह के बीच पिछले कई महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह मामला अब गंभीर रूप ले चुका था, जिसका परिणाम आज फायरिंग के रूप में सामने आया। दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गांव में तनाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में

फायरिंग की घटना के बाद गांव में कुछ समय तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। गांव में फिलहाल पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उमाशंकर सिंह पहले भी कई बार जमीन के विवाद को लेकर विवादित भाषा और धमकी देता रहा है। लेकिन इस बार बात हद से पार हो गई जब उसने खुलेआम गोली चला दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।