अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। सासाराम में बुधवार को ग्रामीण मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समाहरणालय के पास पहुंचा जहां मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन कर विरोध जताया। आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर, महिला मजदूर और यूनियन कार्यकर्ता शामिल थे।
सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
मजदूर नेता अनिल कुमार ने इस मौके पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मजदूरों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है लेकिन सरकार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है। अनिल कुमार ने विशेष रूप से मनरेगा योजनांतर्गत मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी न मिलने की बात कही। कई मजदूर महीनों से भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे है जिससे उनके परिवारों के सामने आर्थिक कठिनाई और भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
लगातार उल्लंघन किया जा रहा
उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम मजदूरी कानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को कम मजदूरी पर काम कराया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है। उन्होंने सरकार से मजदूरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने बकाया भुगतान सुनिश्चित करने और रोजगार की गारंटी देने की मांग की।
आंदोलन तेज किया जाएगा
अनिल कुमार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी और पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। मजदूरों ने ज्ञापन सौंपकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन भविष्य में आंदोलन को व्यापक रूप देने की संभावना जताई गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


