अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के सासाराम निवासी अंतरराष्ट्रीय एमएमए फाइटर श्यामानंद ने एक बार फिर देश और जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित प्रतिष्ठित कांगू फाइट नाइट प्रतियोगिता में श्यामानंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान देश के फाइटर फारेल स्टीफेन को पहले ही राउंड में करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्यामानंद ने अपने प्रतिद्वंदी को दो मिनट से भी कम समय में नॉकआउट कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस शानदार जीत के बाद श्यामानंद अपने गृह जिला रोहतास पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 दिसंबर को इंडोनेशिया में आयोजित हुई थी और उन्हें पहले राउंड में ही निर्णायक जीत मिली। श्यामानंद ने कहा कि भारतीय फाइटर्स किसी से कम नहीं हैं और देश के खिलाड़ियों में किसी भी चुनौती का सामना करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा भारतीय पहलवानों और फाइटर्स को कम आंकने वालों को हम अपने प्रदर्शन से जवाब देना जानते हैं। मेरा अगला लक्ष्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय तिरंगे को लहराना है। श्यामानंद की इस उपलब्धि के बाद खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
सफलता हासिल की
गौरतलब है कि श्यामानंद ने अपने खेल करियर की शुरुआत सासाराम से बॉक्सिंग के माध्यम से की थी। इसके बाद उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की। बाद में बेंगलुरु स्थित इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी से प्रशिक्षण लेकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। आज श्यामानंद लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



