अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। सासाराम में नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार में पुलिस और अपराधियों के बीच देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह वही गिरोह था जिसने कोचस थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कपसिया के शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार का अपहरण कर रखा था। पुलिस ने दिलीप कुमार को सकुशल मुक्त कराते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
5 लाख रुपये फिरौती की मांग
जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने दिलीप कुमार को तकिया बाजार स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में बंधक बना रखा था और उनके परिजनों से 5 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।
सुरेश राम के पैर में गोली लगी
मुठभेड़ में कैमूर जिले के बिलोरी निवासी प्रभात उर्फ सोनू गुप्ता और मुजान निवासी सुरेश राम के पैर में गोली लगी जबकि अन्य अपराधी इंदल राम और रामाशीष शर्मा को भी चोट आई। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
घटना की पुष्टि की है
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस फिलहाल मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है, लेकिन एसडीपीओ कुमार वैभव ने घटना की पुष्टि की है। अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार परसथूआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव के रहने वाले हैं। उनकी सकुशल रिहाई के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता और साहस की सराहना की है।
पुलिस की गश्त तेज कर दी गई
इस मुठभेड़ के बाद से तकिया बाजार और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि रोहतास पुलिस अपराध और अपहरण जैसी वारदातों के खिलाफ पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें