अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे कथित अत्याचार और हिंसा की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को सासाराम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने शिव घाट मंदिर से आक्रोश मार्च की शुरुआत की जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक पहुंचा। आक्रोश मार्च रौजा रोड, करगहर मोड़, काली स्थान और प्रभाकर मोड़ से गुजरते हुए आगे बढ़ा, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का विरोध जताया। मार्च के समापन पर पोस्ट ऑफिस चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया।

नृशंस हत्या को लेकर किया प्रदर्शन

प्रदर्शन का मुख्य कारण हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू नेता दीपु चंद्र दास की बीच सड़क पर की गई नृशंस हत्या को बताया गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा गंभीर खतरे में है। प्रदर्शन के दौरान जय श्रीराम और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाए गए।

एक गहरी साजिश का हिस्सा

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के स्वामी रणजितेशानंद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले किसी एक घटना तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह एक गहरी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की जान-माल और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित की जाए।

अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त

वहीं भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन गुप्ता, जिला सुरक्षा प्रमुख गोलू दूबे, नगर संयोजक सानू तिवारी, गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, आदित्य तिवारी, मंदीप कुमार, बिट्टू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।