अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम लगातार अलर्ट मोड में दिखाई दी। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार और जीआरपी इंस्पेक्टर सुमन कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ। जिसमें दोनों विभागों के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
पूरे स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान
टीमों ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, फुट ओवरब्रिज, पार्किंग ज़ोन और सर्कुलेटिंग एरिया में गहन तलाशी अभियान चलाया। मौके पर सुरक्षाकर्मी यात्रियों के लगेज की भी रैंडम चेकिंग करते दिखे, जिससे कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश न कर सके। ट्रेनों के भीतर भी आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने कोच वॉइस चेकिंग की और यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
अधिकारियों ने की सुरक्षा समीक्षा
सुरक्षा समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की अनियमितता, गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि का मामला सामने नहीं आया है। स्टेशन की कुल मिलाकर स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में पाई गई। उन्होंने कहा कि त्योहारों, चुनावी समय और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को पहले ही टाला जा सके।
जीआरपी और आरपीएफ को करें सूचित
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करें। रेलवे प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

