अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। सासाराम से दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना नोखा थाना क्षेत्र के सिसरीत की है, जहां ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना नोखा बस स्टैंड के पास हुई, जहां हल्की टक्कर के बाद गुस्साई भीड़ ने पिकअप वैन के ड्राइवर और सहचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया

पहली घटना में मृतक की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के रूप में हुई है। सुरेंद्र अपने रिश्तेदार के यहां ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान सिसरीत के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी

दूसरी घटना नोखा बस स्टैंड के पास की है। बताया जाता है कि पिकअप वैन से सामान उतारने के बाद चालक पिंटू चौधरी और उसका सहयोगी मुकेश कुमार लौट रहे थे। इसी दौरान भीड़भाड़ में उनकी गाड़ी से हल्की सी टक्कर हो गई। मामूली घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल चालक और सहयोगी को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की पहचान गया जिले के रहने वाले पिंटू चौधरी और मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

दोनों घायलों की जान बचाई

इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर छोटी-सी सड़क दुर्घटना के बाद इस तरह की भीड़तंत्र की मानसिकता क्यों सामने आती है? सड़क पर हल्की सी टक्कर आम बात है, लेकिन ऐसे में लोगों का कानून को हाथ में लेना गंभीर चिंता का विषय है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और दोनों घायलों की जान बचाई।