कुंदन कुमार/पटना। सासाराम में निर्माणाधीन रोपवे के ट्रायल के दौरान हुए हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि जांच में कनीय अभियंता इंजीनियर और निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक की गंभीर लापरवाही पाई गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी को भी ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि परियोजना की तकनीकी मजबूती के लिए आईआईटी पटना के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।
ट्रायल के दौरान गिरा पिलर
रोहतास में 13 करोड़ की लागत से बन रहे इस रोपवे का पिलर ट्रायल के समय भार सहन नही कर सका और ट्रॉली सहित नीचे गिर पड़ा। सौभाग्य से ट्रॉली में कोई व्यक्ति मौजूद नही था जिससे बड़ी जनहानि टल गई। घटना के बाद निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे है।
पर्यटन विकास की उम्मीदों पर विराम
यह रोपवे रोहतास प्रखंड मुख्यालय से चौरासन मंदिर तक पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा था। नए वर्ष में इसे पर्यटकों के लिए शुरू करने की योजना थी। हादसे के बाद काम फिलहाल रुक गया है।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल
एलजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने घटना को विभागीय लापरवाही का परिणाम बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा क्षेत्र
84 सीढ़ियों पर स्थित चौरासन मंदिर और भव्य रोहतासगढ़ किला हर साल हजारों श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आकर्षित करते है। रोपवे से यहां पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


