अविनाश रोहतास/ रोहतास। जिला के डेहरी इंद्रपुरी के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा सालवी कुमारी (sasaram suicide case) ने अपने ही हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सालवी अरवल जिला के करपी थाना के नादी खुर्द गांव की रहने वाली थी। वह संजय सिंह की पुत्री थी तथा डेहरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

फंदे से नीचे उतर गया शव

कॉलेज की छात्राओं एवं स्टाफ ने देखा कि सालवी फंदे से लटकी पड़ी है। सूचना देने के बाद इंद्रपुरी थाना की पुलिस भी कॉलेज में पहुंची तथा परिजनों को भी सूचना दिया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद शव को फंदे से नीचे उतर गया तथा पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया।

कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की थी

पुलिस ने सालवी का मोबाइल भी जप्त किया है। बताया जाता है कि सालवी ने अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाकर झूल गई। मिली जानकारी के अनुसार खुदकुशी के दौरान सालवी किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं दूसरी और पिछले महीने हॉस्टल में साफ सुथरा भोजन नहीं दिए जाने को लेकर भी छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की थी। इसकी इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे ।

पति से तंग आकर दी थी जान


इसके पहले भी सासाराम में कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। मृतका महिला की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के निवासी घुरउ राम की लगभग 25 वर्षीया पुत्री लीलावती कुमारी के रूप में हुई थी। मृतका लीलावती कुमारी की शादी वर्ष 2021 में कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के निवासी डिप्टी राम उर्फ भूलेटन राम के लगभग 27 वर्षीय पुत्र टुडू राम से हुई थी। परिजनों ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों से गुहार लगाया था। अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा थाने में आरोपित दामाद के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं. पुलिस आरोपी पति के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. वही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया हैं।