अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के सासाराम में उचक्कों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बैंक परिसर से एक व्यक्ति के बैग से एक लाख रुपये उड़ा लिए। यह घटना यूको बैंक परिसर की बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
शादी के लिए निकाले थे पैसे
पीड़ित जावेद अंसारी ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है। इसी को लेकर वे अपने बच्चों के साथ सासाराम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से चेक के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कराए थे। इसमें से एक लाख रुपये उन्होंने पिट्ठू बैग में रखे, जबकि शेष 50 हजार रुपये अपनी जेब में रखे थे।
आधार अपडेट कराने यूको बैंक पहुंचे
इसके बाद जावेद अंसारी यूको बैंक पहुंचे, जहां वे आधार अपडेट कराने गए थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे एक लाख रुपये गायब थे। इससे वे घबरा गए और तत्काल बैंक प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।
बैंक प्रबंधन का जवाब
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने बैंक मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, लेकिन मैनेजर ने साफ कहा कि फुटेज सीधे पुलिस को दी जाएगी और इसके लिए थाने में शिकायत दर्ज करानी होगी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़ित ने सासाराम नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित की पहचान ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर अंतर्गत सेतुहीं गांव निवासी जावेद अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


