Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक दूसरे चरण में कुल 47.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट की बात करे तो यहां पर दोपहर 1 बजे तक 50 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है।

सासाराम में बंपर वोटिंग की उम्मीद

सासाराम में वोटरों के उत्साह को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि शाम 6 बजे तक इस सीट पर बंपर वोटिंग होगी। रोहतास के डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार विभिन्न मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं।

डीएम उदिता ने बताया कि- उन लोगों ने अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग टीम बनाई है, जो तमाम व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं। चुनाव आयोग के तमाम निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

एसपी ने लोगों से की वोट करने की अपील

वहीं, एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आठ लेवल का QRT गठित किया गया है, जो अपने स्तर से स्थिति को समीक्षा करते हुए कार्रवाई करती है। अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग टीम व्यस्त कर रही है। साथ ही पुलिस बल्कि जगह-जगह तैनाती है। उन्होंने निर्देशित किया गया है कि किसी भी मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो तथा कानून सम्मत तमाम अधिकार मतदाताओं के लिए सुनिश्चित हो, उन्हें वोट देने के लिए घर से निकलने से लेकर मतदान केंद्र पर व्यवस्थित तरीके से मतदान करने तक प्रशासन की नजर है। उन्होंने अपील किया कि लोग घरों से निकले तथा ज्यादा संख्या में मतदान करें।

सासाराम में त्रिकोणीय मुकाबला

सासाराम विधानसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM ने स्नेहलता कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, राजद ने यहां से सत्येंद्र साह को मैदान में उतारा है। जबकि जन सुराज ने सासाराम से बिनय कुमार सिंह को मैदान में उतारकर इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। वहीं, इसके अलावा इस सीट पर कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने किया मतदान, कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था अश्लील वीडियो!