फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) जल्द ही रिलीज होने वाली है. हालांकि फिल्म के रिलीज के पहले ही डायरेक्टर विवादों में घेर गए हैं. कोलकाता में आयोजित फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काफी हंगामा हुआ था. वहीं, अब फिल्म में काम कर रहे एक्टर शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद से खुद को अलग कर लिया है.

बोले- ‘मैं एक्टर हूं, इतिहासकार नहीं’

मीडिया से बातचीत में शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बारे में बात किया है. इस विवाद से उन्होंने खुद को अलग करते हुए कहा कि वे इतिहासकार नहीं, बल्कि एक अभिनेता हैं. वे किसी फिल्म की कहानी की राजनीतिक शुद्धता की जांच नहीं कर सकते. फिल्म का टाइटल ‘द दिल्ली फाइल्स’ से बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) क्यों किया गया है, उन्हें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बोले- ‘मुझे किरदार पसंद आया और मैंने इसे निभाया’

बता दें कि शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा ‘मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं. मुझे एक किरदार पसंद आया और मैंने उसे निभाया. मैं इतिहासकार नहीं हूं, जो इतिहास के बारे में सोचूं और यह इतिहास को तोड़-मरोड़ रहा है. यह मेरा काम नहीं है. अगर जिनका यह काम है, उन्हें लगता है कि बंगाल का अपमान किया जा रहा है, तो वे जानकारी के साथ अदालत जा सकते हैं. सिर्फ शोर मचाने का कोई मतलब नहीं है.’

नेगेटिव रोल में नजर आएंगे शाश्वत

फिल्म में शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें डर है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) पश्चिम बंगाल में रिलीज नहीं हो पाएगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता. मैं आपको बता दूं कि आजकल यह चलन है कि पूरी कहानी किसी को नहीं बताई जाती. आपको बस अपना ट्रैक, अपना किरदार पता चलता है. जब मुझे ‘द बंगाल फाइल्स’ में इस किरदार के बारे में बताया गया, तो मुझे यह किरदार बहुत अच्छा लगा. यह एक खलनायक का किरदार है और बहुत कम लोगों को ऐसे किरदार निभाने को मिलते हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वहीं, फिल्म के टाइटल को बदले जाने पर एक्टर ने कहा, ‘जब शूटिंग चल रही थी, तब फिल्म का नाम ‘दिल्ली फाइल्स’ था और शूटिंग पूरी होने के बाद मुझे पता चला कि इसे बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) कर दिया गया है. यह मेरे हाथ में नहीं है. जब तक मैं फिल्म नहीं देखूंगा, मुझे समझ नहीं आएगा कि ऐसा क्यों हुआ?’