Satara Doctor Suicide Case: सतारा में महिला डॉक्टर सुसाइड केस में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने डॉक्टर के मकान मालिक के बेटे प्रशांत को हिरासत में लिया है। महिला डॉक्टर संपदा मुंडे ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में प्रशांत बांकर पर मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना और सब इंस्पेक्टर गणेश बडने पर बलात्कार का आरोप लगाया था। सब इंस्पेक्टर गणेश बडने अभी फरार है। CM देवेंद्र फडणवीस ने सतारा के SP को आरोपी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

सतारा के फलटण स्थित उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को सुसाइड किया था। उसने अपने हाथ पर लिखे नोट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मेंटली हेरैस करने का आरोप लगाया है। हथेली पर सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने का नाम भी लिखा था। आरोप है कि बदने ने पिछले 5 महीने में 4 बार डॉक्टर का रेप किया। बदने भी आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव बना रहा था।

डॉक्टर के 4 पेज के सुसाइड नोट में सांसद और उनके 2 PA के भी नाम भी अंकित है। डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सांसद के दो पर्सनल असिस्टेंट अस्पताल आए थे। दोनों ने उस पर अन्य केस से जुड़े आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया। जो आरोपी अस्पताल नहीं आए उनके भी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का बोलते थे। मैंने ऐसा करने से मना किया तो मेरी सांसद से फोन पर बात कराई थी।

हाथ पर पेन से लिख रखे थे कुछ नाम
उसने अपने हाथ में कुछ नाम लिखे हैं और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। दुर्भाग्यवश, बीती रात उन्होंने यह कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में मृतका डॉक्टर ने बलात्कार का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा, PSI गोपाल बदने ने 4 बार रेप किया। मेरे मरने का कारण पुलिस निरीक्षक गोपाल बदने हैं। चार बार उसने मेरा बलात्कार किया। 5 महीने से अधिक (समय तक) बलात्कार और उत्पीड़न किया था। SI को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है। मृत डॉक्टर का चार पेज का एक और पत्र सामने आया है। इसमें एक सांसद और उनके निजी सचिव का उल्लेख है, लेकिन नाम नहीं लिखा है।

शुक्रवार देर रात डॉक्टर का किया गया अंतिम संस्कार किया गया

इसके बाद युवा महिला डॉक्टर का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर रात बीड जिले के वडवानी तालुका के कवड़गांव में गमगीन माहौल में किया गया। भावुक परिस्थितियों में, उनके पार्थिव शरीर को फलटण से वडवानी लाया गया, जहां बड़ी संख्या में गांव वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि दीं। इस दुखद मौत से व्यापक शोक व्याप्त है और कथित तौर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

रिश्तेदारों का दावा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने का प्रेशर था

डॉक्टर के रिश्तेदार ने कहा- उस पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने और गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट में हेरफेर का दबाव डाला जा रहा था। डॉक्टर के चचेरे भाई ने कहा कि वह इस मामले में सतारा एसपी और डीएसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने लेटर में लिखा था- अगर उसके साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदारी कौन लेगा।

महिला आयोग ने संज्ञान लिया
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने सतारा डॉक्टर सुसाइड मामले का संज्ञान लिया है। सतारा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। फलटण सिटी पुलिस में BNS की धारा 64 (2) (N), 108 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी गोपाल बदने और प्रशांत बनकर को गिरफ्तार करने के लिए एक सर्च टीम भेजी गई है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m