सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है. साथ ही 18 जुलाई को होने वाले गांधी मैदान की रैली को ऐतिहासिक रैली भी करार दिया है.
विपक्ष पर बोला हमला
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला है और कहा है कि बिहार में विपक्ष मुद्दाविहीन राजनीति करने में जुटी है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए अनर्गल बयानबाजी करने में विपक्ष के नेता जुटे हुए हैं.
‘बंगाल और झारखंड की बात करनी चाहिए’
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल उठाने और बिहार को क्राइम ऑफ कैपिटल होने के दावे पर कहा कि राहुल गांधी को पहले बंगाल और झारखंड की बात करनी चाहिए कि वहां पर किस तरह के अपराध हो रहे हैं.
‘बिहार में कोई प्लांड अपराध नहीं हो रहा है’
बिहार में कोई प्लांड अपराध नहीं हो रहा है, बल्कि भाई-भाई और पाटीदारी में झगड़ा से विवाद हो रहा है, वैसी स्थिति में जो भी अपराधी है, उनको पकड़ा जा रहा है और जेल भेजा जा रहा है. राहुल गांधी को बढ़ते अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उनके पूर्वज ही घोटाले के जननी है और राहुल गांधी का उदय भी घोटाला बाजी में हुआ है.
ये भी पढ़े- Bihar News: अहिरौली घाट पर हुई भव्य गंगा महाआरती, भोजपुरी स्टार कल्लू की मौजूदगी में बही श्रद्धा की सरिता
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें