रायपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सतीश जग्गी ने कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी से सौजन्य भेंट की. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई. राहुल गांधी को इस बार छत्तीसगढ़ से काफी उम्मीद है, इसी के मददेनजर वे राज्य के सभी नेताओं से रायशुमारी कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान जग्गी ने अंबिकापुर में राहुल गांधी के सामने राकापा छोड़कर कर कांग्रेस का दामन थाम सबको चौका दिया था. मुलाक़ात उनके दिल्ली ऑफ़िस में हुई. उन्होने चुनाव में सक्रिय हो कर कार्य करने के निर्देश दिए. इस मुलाक़ात के लिए जग्गी ने राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का आभार व्यक्त करने के बाद कहा कि इससे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.