बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया है. उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था. वहीं, अब सतीश शाह (Satish Shah) के करीबी दोस्त और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने खुलासा किया है कि उनकी मौत किडनी फेल के कारण नहीं, बल्कि अचानक आए हार्ट अटैक से हुई थी.

राजेश कुमार ने बताई असली वजह
बता दें कि राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया कि सतीश शाह (Satish Shah) की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी तरह सफल रही थी और उनकी सेहत पहले से बेहतर हो रही थी. उन्होंने बताया कि- “सतीश जी की तबीयत अब कंट्रोल में थी. किडनी से जुड़ी दिक्कत पर काबू पा लिया गया था. उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनका निधन उस वक्त हुआ जब वे अपने घर पर दोपहर का भोजन कर रहे थे. कुछ ही देर बाद उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे गिर गए.”
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
सतीश शाह पर बात करते हुए भावुक हुए राजेश
एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने आगे कहा- पिछले 24 घंटे उनके लिए बेहद भावनात्मक रहे हैं. यह दुखद जरूर है, लेकिन लोगों को सच्चाई पता होनी चाहिए कि सतीश शाह (Satish Shah) जी की मौत किडनी फेल से नहीं बल्कि दिल के दौरे से हुई थी.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
25 अक्टूबर को आई सतीश शाह के निधन की खबर
बता दें कि सतीश शाह (Satish Shah) के निधन को लेकर किसी ने इसे किडनी फेल बताया, तो किसी ने ट्रांसप्लांट से जुड़ी जटिलता का कारण बताया. हालांकि अब सतीश शाह के करीबी के बयान के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया है. उन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘ये जो है जिंदगी’, ‘मैं हूं ना’ और ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्मों और शोज में काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, सरलता और अद्भुत संवाद शैली ने उन्हें दर्शकों का प्रिय बना दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

