शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। सतना में एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार है। उद्घाटन के बाद सतना से उड़ानें शुरू होंगी। पीएम श्री वायु सेवा के तहत उड़ान भरेंगे। सतना एयरपोर्ट प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट होगा।

सतना एयरपोर्ट अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इस नई पहल से पर्यटकों को सतना और इसके आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी, यहां से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत उड़ानों का भी संचालन शुरू किया जाएगा। हालांकि, यहां से सप्ताह में दो दिन के लिए वायु सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया था, लेकिन सतना एयरपोर्ट के निकट भविष्य में उद्घाटन की वजह से वायु सेवा बुधवार व रविवार को सतना की जगह रीवा सिंगरौली से संचालित की जा रही है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए बड़ी सौगात: भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान, एयरपोर्ट प्रबंधन ने भेजा प्रस्ताव, इस दिन से शुरू हो सकती है फ्लाइट

मोहन सरकार की प्रमुख योजना

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के पर्यटन स्थलों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है। सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। सतना एयरपोर्ट के चालू होने से आसपास के पर्यटन स्थलों, जैसे खजुराहो, चित्रकूट, और मैहर मंदिर तक पहुंचना सुगम होगा। यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, और अब देश-विदेश के पर्यटक आसानी से इन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

पर्यटन, व्यापार और रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

सतना एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। होटल, गाइड सेवा, ट्रांसपोर्ट और अन्य सहायक सेवाओं को इससे लाभ मिलेगा। सतना एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब जल्द ही पर्यटक हवाई यात्रा का लुत्फ उठाकर इस क्षेत्र की सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे। पर्यटक वायु सेवा में बुकिंग के लिए www.flyola.in वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है और 18004199006 पर कॉल करके भी बुक कर सकते है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: एमपी के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, महाकुंभ के लिए ट्रेनों की सौगात, भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी ये गाड़ियां

विस्तृत साप्ताहिक शेड्यूल

  • सोमवार को भोपाल – जबलपुर – रीवा – सिंगरौली – रीवा- जबलपुर – भोपाल
  • मंगलवार को भोपाल – खजुराहो – रीवा – सिंगरौली – रीवा – खजुराहो – भोपाल
  • बुधवार को भोपाल- जबलपुर – रीवा – सिंगरौली –रीवा – जबलपुर – भोपाल
  • शुक्रवार को भोपाल- जबलपुर – रीवा – सिंगरौली – रीवा – जबलपुर – भोपाल
  • शनिवार को भोपाल – खजुराहो – रीवा – सिंगरौली – रीवा – खजुराहो – भोपाल
  • रविवार को भोपाल – खजुराहो – रीवा – सिंगरौली – रीवा – खजुराहो – भोपाल।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m