अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक भाजपा नेता पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने निजी पलों का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। शिकायत की बात कहने पर धमकाने लगा, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

सतना जिले के रामपुर बाघेलान में भाजपा नेता अशोक सिंह पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है। पीड़िता का आरोप है कि बीजेपी नेता वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। शिकायत की तो आरोपी धमकाने लगा।

ये भी पढ़ें: फायरिंग-अश्लील हरकत और हंगामा: कट्टे और बंदूक से कई राउंड चलाई गोलियां, अश्लील इशारे कर दी गंदी-गंदी गालियां; VIDEO वायरल

धमकाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि ‘मेरा क्या होगा, कुछ नहीं होगा। शिकायत कर ले मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला।’ इस वीडियो में पीड़िता के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वह सिसकते हुए शिकायत करने की बात कह रही है।​ ​आपको बता दें कि आरोपी अशोक सिंह की पत्नी नगर पंचायत में बीजेपी पार्षद है। अब देखना होगा कि इस मामले में कब और क्या कार्रवाई होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H