अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में पुराने बोरवेल के गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। एक बच्ची, सोमवती (16 वर्ष), पिता चक्कू, का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था। दूसरी बच्ची, दुर्गा (12 वर्ष), पिता संतोष अहिरवार, का शव 20 फीट गहरे गड्ढे में फंसा था। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। देर रात एसडीएम जितेंद्र वर्मा समेत पुलिस प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से मेड़ खुदवाकर पानी निकाला गया, जिसके बाद दुर्गा का शव बरामद किया जा सका। हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।   

रात करीब दो बजे मिला दूसरी बच्ची का शव 

जानकारी के मुताबिक सोमवती का शव घटना के कुछ घंटे बाद ही बरामद कर लिया गया, जबकि दुर्गा का शव करीब सात घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात लगभग 2 बजे SDRF की टीम ने बरामद किया। यह घटना रविवार शाम की है जब धान की रोपाई के बाद दोनों लड़कियां पैर धोने खेत में गई थीं। बताया गया कि गजानंद मिश्रा के खेत का बोरवेल खुला हुआ था, जिसमें पैर रखते ही दोनों लड़कियां गहरे पानी में चली गईं. सूचना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। 

READ MORE: सतना में बोरवेल में गिरी 2 बहनें, एक की मौत, दूसरी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बताया गया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पहले एक बोरवेल खोदा गया था, लेकिन पानी न मिलने पर किसान ने केसिंग पाइप निकालकर उस गड्ढे को मिट्टी से भर दिया था। हाल ही में हुई बारिश के कारण मिट्टी धंस गई और गड्ढा गहरा हो गया। इसी खतरनाक गड्ढे में बारिश का पानी भर गया, जिससे कोई यह अंदाजा नहीं लगा सका कि गहराई कितनी है, और यह हादसा हो गया। 

रीवा हादसे के बाद सीएम ने दिए थे निर्देश 

 पिछले दिनों जब रीवा में ऐसी ही घटना हुई थी, तब मुख्यमंत्री ने खुले बोरवेल बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कलेक्टर ने सतना जिले में सभी अधिकारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बंद कराने के निर्देश दिए थे, ताकि कोई हादसा न हो। लेकिन इस हादसे ने इन निर्देशों की पोल खोल दी। कलेक्टर के निर्देश के बावजूद यह बोरवेल खुला रह गया, जहां दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। शवों को बरामद करने के बाद पंचनामा कर देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए नागौद ले जाया गया।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H