अनमोल मिश्रा, चित्रकूट/सतना। धर्मनगरी चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहा अभियान उस समय चर्चा का विषय बन गया। जब प्रशासन ने ऐतिहासिक और प्राचीन गौरीहार मंदिर के हिस्सों को ढहाना शुरू किया। हालांकि, ऐन वक्त पर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) मिलने के बाद इस कार्रवाई को रोक दिया गया। चित्रकूट का माहौल गहमागहमी भरा रहा।
सड़क चौड़ीकरण के रास्ते में आ रहे प्राचीन गौरीहार मंदिर की बारादरी को हटाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। मौके पर सतना जिले की पांच तहसीलों के एसडीएम (ADM), एडिशनल एसपी सतना और कई थानों का भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन ने पूरे मंदिर परिसर की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई।
ये भी पढ़ें: मिट्टी में मिला खजाना! खबर फैलते ही दफन 500 साल पुराने सिक्के लूटने उमड़ पड़ा गांव, मोबाइल की लाइट में खोद दी जमीन

इसके बाद बारादरी के कमरों में रखे सामान को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जैसे ही तैयारी पूरी हुई, एक पोकलैंड मशीन और चार जेसीबी (JCB) मशीनों ने मंदिर की बारादरी को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक ध्वस्तीकरण का कार्य चलता रहा। मंदिर को गिराने की कार्रवाई जारी थी कि इसी बीच हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी होने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची।
ये भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती पहुंचे ग्वालियर, अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर कहा- वह स्नान करने गए थे, UP सरकार की संपत्ति छीनने नहीं, प्रशासन को माफी मांगनी थी
आदेश की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत गौरीहार मंदिर पर चल रही कार्रवाई को रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासन का पूरा काफिला गायत्री मंदिर की ओर मुड़ गया, जहां गायत्री मंदिर की बाउंड्री वाल को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्राचीन मंदिर पर हुई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में काफी चर्चा रही। फिलहाल, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मंदिर के शेष हिस्से को सुरक्षित रखा गया है, लेकिन सड़क चौड़ीकरण का कार्य अन्य क्षेत्रों में जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


