अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मोबाइल छीनने के विवाद में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला कोलगवां थाना क्षेत्र का है।

बड़हिया बढ़ईया में गुरुवार शाम चाय की दुकान पर गोलीबारी की घटना हुई है। घटनाक्रम के अनुसार फरियादी सूर्य प्रताप सिंह अपने परिचितों के साथ एफसीआई गोदाम के पास स्थित चाय दुकान पर चाय पी रहा था। इसी दौरान आरोपी वेद मिश्रा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि वेद के साथी आयुष द्विवेदी ने सूर्य प्रताप का मोबाइल छीन लिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान माहौल तनावपूर्ण होते देख अचानक वेद मिश्रा ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। हालांकि सूर्य प्रताप झुक गया और वह गोली उसके ऊपर से निकल गई। 

‘आदिवासियों को हिंदू बनाना चाहती है BJP-RSS’, उमंग सिंघार का सनसनीखेज आरोप, कहा- दम है तो उनकी पूजा बंद कर बताओ

इस बीच वहां मौजूद छात्र सत्यम शुक्ला ने आरोपियों को गोली चलाने से मना किया। यह बात वेद मिश्रा और उसके साथी सचिन पाल को नागवार गुजरी। दोनों ने सत्यम पर गाली-गलौज कर उस पर सूर्य प्रताप का पक्ष लेने का आरोप लगाया और देखते ही देखते कट्टा तान दिया। तभी सचिन पाल ने फायर कर दिया। गोली सीधे सत्यम को लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल अवस्था में सत्यम शुक्ला को उसके साथी तत्काल बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रीवा में इलाज के दौरान सत्यम ने दम तोड़ दिया। 

कॉन्स्टेबल पर पेट्रोल डालकर फरियादी को जलाने का आरोप, मौत से पहले युवक ने 1 लाख की डिमांड की बताई बात, FIR दर्ज

छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादी के बयान पर पुलिस ने मुख्य आरोपी वेद मिश्रा, सचिन पाल, आयुष द्विवेदी सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।   सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H