अनमोल मिश्रा, सतना। रील का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं फेमस होने के चक्कर में लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। ऐसा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्राचीन मंदिर के अंदर फूहड़ भरे गानों के साथ युवतियों ने रील बनाया। छोटे छोटे कपड़े पहनकर बॉलीवुड के गानों पर डांस करती दिखाई दी। वीडियो सामने आने के बाद लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे है।
सोशल मीडिया में रील बनाने का ट्रेंड इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कुछ युवक-युवतियां मंदिर परिसर में भी फूहड़ता भरे गानों में वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, यह पूरा मामला सतना जिले में स्थित वेंकटेश मंदिर का है। जहां मंदिर परिसर में फूहड़ता भरे गानों में रील बनाने को लेकर लोगों की आस्था के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया गया है। दो युवतियां बॉलीवुड के गाने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो, बिजली खड़ी यहां बिजली खड़ी, नैनो में चिंगारिया, गोरा बदन शोलो की लड़ी’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: घूसखोर SI गिरफ्तार: केस से निकालने के लिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, पहली किस्त मिलने से पहले हो गया खेल
अब यह रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि मंदिर को पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में दिनभर असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी वजह से भक्तों की आस्था के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री लवकेश गर्ग ने कहा कि इस समय रील बनाने का क्रेज चल रहा है, लेकिन धार्मिक स्थलों पर फूहड़ गानों पर अपने आप को फेमस करने के लिए वीडियो बनाना छोटी मानसिकता है, यह शर्मनाक विषय है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को ऐसे मामलों में संज्ञान लेना चाहिए। आए दिन इस तरह के वीडियो आते रहेंगे तो समाज में इसका गलत मैसेज जाता है और इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती है। प्रशासन से मांग है कि ऐसी सभी जगहों, धार्मिक स्थालों पर कड़ी से कड़ी पाबंदी लगाई जानी चाहिए। इन मामलों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक