अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए, जब आर्मी लिखी जीप से शराब बरामद हुई। वहीं मौके से भाग रहे दो आरोपियों को दबोच गया। तलाशी के दौरान 61 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सतना जिले की कोठी थाना पुलिस ने एक जीप से शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए जीप के आगे और पीछे ‘आर्मी’ लिख रखा था। पुलिस ने जीप से 61 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई चित्रकूट रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान की गई। पुलिस एक स्टॉपर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी, तभी सीधी जिला पासिंग की एक जीप (एमपी 53 सीए 5457) आती दिखी।

ये भी पढ़ें: शराबखोरी और छेड़खानी का विरोध करने पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमलाः पत्नी के साथ मंदिर जाते वक्त बदमाशों ने बरसाए लात घूंसे, वारदात CCTV में कैद

पुलिस ने जीप को रुकने का इशारा किया। शुरुआत में जीप सवार युवकों ने सामान्य होने का नाटक किया, लेकिन जब पुलिस ने चेकिंग के लिए पीछे का गेट खोलने को कहा तो दोनों भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमपुरा निवासी अकलेश कुशवाहा पिता बाबूलाल और अमित कुशवाहा पिता रामप्रताप के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 2 आरक्षक लाइन अटैचः रेत से भरे डंपर चालकों से वसूली के आरोप, सीसीटीवी फुटेज भी आए थे सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H