अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। लोकायुक्त पुलिस ने नायब तहसीलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नायाब तहसीलदार ने बंटवारा के प्रकरण में आदेश पारित करने के एवज घूस मांगी थी। आवेदक की शिकायत के आधार पर ट्रैप की कार्रवाई की गई है। यह पूरा मामला रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय का है।

जानकारी के अनुसार, आवेदक आशुतोष सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बंटवारे के प्रकरण में आदेश करने के लिए संबंधित अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। रामपुर बघेलान तहसील में पदस्थ नायाब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह ट्रैप कार्रवाई वृत्त माहौरी कटरा के कक्ष में अंजाम दी गई। बताया गया कि शिकायतकर्ता के बंटवारा संबंधी मामले में आदेश पारित करने के बदले नायब तहसीलदार ने 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पूर्व निर्धारित राशि आरोपी को सौंपी, पहले से तैनात ट्रैप टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: ‘खाद पर होने वाले प्रदर्शन फर्जी होते हैं’, किसानों को लेकर कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, खाद की जद्दोजहद करने और पिटाई को बताया प्री प्लान

लोकायुक्त की टीम आरोपी वीरेंद्र सिंह से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने की तैयारी है। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है। वहीं प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हैं। ट्रैप कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सिवनी में शासन का बड़ा एक्शन: सुकतरा स्थित मेसको एयर स्पेस हवाई पट्टी सील, 50 लाख की अमानत राशि जब्त, ये रही वजह

नायाब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H