अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना के पॉश कॉलोनी चाणक्यपुरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यापारी के घर में घुसकर 5 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया और पूरा परिवार दहशत में आ गया। परिजनों को आशंका है कि यह हमला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला कोलगवां थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली भागवत गुप्ता के घर में घुसकर बदमाशों ने चार राउंड फायर किए। दो बुलेट घर के अंदर और एक बाहर से बरामद हुई, जबकि एक गोली दीवार को छेद कर अंदर तक जा पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से बुलेट काटेज भी मिले हैं।
ये भी पढ़ें: देवास के मल्टी में मिली लाश: चटाई पर खून से लथपथ शव देख उड़े होश, घर पर रखी सिगड़ी सुलझाएगी केस की गुत्थी ?
परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हमला पूर्व में हुए गुप्ता पैलेस जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। परिजनों ने पहले थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP के बड़वानी में गाजा को लेकर उपवास: मेधा पाटकर के नेतृत्व में 30 से ज्यादा लोग धरने पर बैठे, इजरायली बमबारी का विरोध, केंद्र सरकार से की ये अपील
शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोलगंवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि भागवत गुप्ता के घर पर गोली चलने की सूचना मिली थी। सीसीटीवी में पांच नकाबपोश बदमाश घर के पास आते-जाते हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें