वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के मैहर से भाजपा विधयाक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर सुर्खियों में है। अबकी बार नारायण त्रिपाठी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में विंध्य में अपनी अलग पार्टी खड़ी कर सरकार को चुनौती देने का ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। उनमें से एक हिस्सा धार्मिक मंच का था। जिसमें नारायण त्रिपाठी देश मे चर्चित कथा वाचक पंडित धरेंद्र शास्त्री की 5 दिवसीय कथा के आयोजन का, जिसका समय तारीख सब तय होने के बाद अचनाक कैंसिल हो गया और धर्म की आड़ में सियासत की चाल उल्टी पड़ गई। बावजूद नारायण त्रिपाठी ने कथा के मंच पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की कथा कैंसिल होने के बाद सतना (Satna) जिले के मैहर विधायक (Maihar MLA) नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) के अपने ही सरकार के लिए तेवर तल्ख कर दिए है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब तक आदिवासी वनवासी दलित पिछडा का कल्याण नहीं हो जाता तब तक रामराज्य की परिकल्पना असंभव है, क्योंकि भगवान श्री राम जब चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे थे तो उनके साथ आदिवासी वनवासी दलित ही थे।

BSP की पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ: कमलनाथ के नेतृत्व पर शीला त्यागी ने जताया भरोसा, PCC चीफ की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

वहीं सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा रामराज्य की स्थापना अडानी नहीं करेगा। गरीबों का कल्याण होगा तब ही राम राज्य की स्थापना होगी। गरीबों के बच्चों को पढ़ा लिखा दिया जाए, उनको मुफ्त में दवा उपलब्ध करा दी जाए, तभी रामराज्य की स्थापना संभव है और अगर मैं यही बात कह देता हूं तो लोग मुझे बागी कहने लगते है।

CM की Security टाइट: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, दौरे के दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus