वेंकटेश द्विवेदी/नासिर बेलिम, सतना/उज्जैन। सतना पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 22 बाइक भी जब्त किया है। जब्त बाइक की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए है। वहीं उज्जैन में चोर ने कार से 4 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर लिए। कार से चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
सतना पुलिस को बाइक चुराने वाले अंतरजिला गैंग को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। गैंग के कब्जे से चोरी की बाइक 22 बाइक बरामद की है। जब्त बाइकें सतना, रीवा और सीधी जिले से चुराई गई थी। अंतरजिला संगठित बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार करने में सफल हुई सतना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
वकील की पिटाईः मुवक्किल से फीस मांगा तो ऑफिस में ही जमकर पीटा, गालियां भी दी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल सतना-रीवा और सीधी जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदात को देखते हुए सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी जो बाइक चोरी की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रही थी। बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना के बाद पुलिस टीम तथ्यों के साथ घटना के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रही थी। नतीजतन टीम ने एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
पंचायत की राशि की हेराफेरी: तत्कालीन सरपंच और सचिव पर FIR, विधानसभा में भी उठा था मुद्दा
आरोपी से पूछताछ के बाद परत दर परत अंतरजिला बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर सतना रीवा और सीधी से बाइक चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। वहीं गिरोह के तीन सदस्य अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस टीम शिद्दत से तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए बाइक चोर गैंग के कब्जे से चोरी की 22 बाइकें भी बरामद की है। जब्त बाइक की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए है। बाइक चोर गैंग के सदस्य परंपरागत तरीके से नकली चाबी के जरिए बाइक को चुराते थे। चोर गैंग बाइक का नंबर और चेसिस नंबर मिटाकर सतना से चुराई बाइक को रीवा और सीधी में और रीवा सीधी की बाइक सतना में खपाते थे। चोर गैंग शहर की बजाय ग्रामीण इलाकों मे बाइक सस्ते दामों में बेच देते थे। चोरों से जब्त 22 बाइकोंमें से 8 रीवा 2 सीधी और 12 सतना से चोरी करना स्वीकार किया है।
इधर उज्जैन के दौलतगंज क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े कार से 4 लाख 70 हजार रुपए चुराने का मामला सामने आया है। घटना घी मंडी इलाके की है। उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि झारडा क्षेत्र का रहने वाला व्यापारी किसी काम से उज्जैन आया था। इनके पास एक बैग था, 4 लाख 70 हजार रुपए रखे थे। दो आरोपी उसके पास पहुंचे और बातों में लगा लिया और तत्काल तत्काल बैग उठाकर रफूचक्कर हो गए। जब व्यापारी ने कार में बैग देखा तो बैग नहीं मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें