अनमोल मिश्रा, सतना। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बीते दिनों हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन में अलर्ट जारी कर दिया गया। सतना जंक्शन काफी व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार है। आम दिनों में ही यहां पर यात्रियों के संख्या अधिक रहती है। महाकुंभ के समय में स्थिति न बिगड़े, इसके लिए कड़ा कदम उठाया गया है।  

कुंभ यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से 3 स्तरीय बेरिकेडिंग 

सतना रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के प्रवेश द्वार पर तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की है। अब बिना टिकट किसी को भी स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। रेलवे प्रशासन ने सभी चेक पॉइंट पर टिकट चेकर के साथ आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया है। 

कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 3

स्टेशन में तीन अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। कुंभ यात्रियों को सीधे प्लेटफार्म नंबर 3 से कुंभ स्पेशल या प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करनी होगी।प्लेटफॉर्म नंबर 1 का उपयोग केवल रिजर्वेशन वाले यात्री या प्रयागराज के अलावा अन्य स्टेशनों के यात्री ही कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। 

क्यों उठाना पड़ा कदम?

यह कड़े कदम इसलिए उठाने पड़े, क्योंकि रोज शाम सवा 5 बजे रीवा-आनंद विहार ट्रेन में कुंभ यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती थी। इससे रिजर्वेशन वाले यात्री अपनी बोगी तक नहीं पहुंच पाते थे और उन्हें यात्रा रद्द करनी पड़ती थी। नई व्यवस्था का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला, स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को नई व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H