अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब पिण्डरा गांव के पास नदी किनारे एक इंसान का कटा हुआ हाथ मिला। मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने देखा कि एक आवारा कुत्ता मुंह में दबाकर जा रहा है। जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वह इंसान का कटा हुआ हाथ था। यह दृश्य देखकर लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
READ MORE: मनचले पड़ोसी का एकतरफा प्यार: 20 साल की युवती का सुनसान जगह पकड़ लिया हाथ, फिर कहा- मुझसे शादी नहीं की तो किसी और से भी नहीं करने दूंगा
पुलिस ने कटे हुए हाथ को कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है ताकि हाथ के बाकी हिस्से या किसी अन्य सुराग का पता लगाया जा सके। फिलहाल हाथ किसका है और यह घटना हत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से जुड़ी है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना दी है ताकि हाल में हुई किसी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट से इस घटना को जोड़ा जा सके।
READ MORE: जनसुनवाई में किसान की गुहार: खेत का रास्ता रोका, दबंगों ने किया जानलेवा हमला
इलाके में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। मझगवां पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक टीम की मदद से हाथ का डीएनए सैंपल लेकर पहचान सुनिश्चित की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

