अनमोल मिश्रा, सतना। बीते दिनों ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम के एक संविदाकर्मी, गणेश कुशवाहा, को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस घटना को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
विधायक कुशवाहा, पीड़ित कर्मचारी गणेश कुशवाहा और उनके परिवार के साथ भारी दल-बल (समर्थकों) के साथ कोलगंवा थाने पहुंचे और सांसद के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठ गए। विधायक ने सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सांसद की इस हरकत को ‘मानवता को शर्मसार करने वाली घटना’ बताया। उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में सतना की प्रतिष्ठा गिरी है। जिस तरीके से सतना सांसद ने इस गरीब मजदूर के साथ जो हरकत की है, इस वीडियो को पूरे देश ने देखा है। लाखों-मिलियन लोगों ने देखा है और तमाम जगह इसकी आलोचना हो रही है।’
विधायक ने पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए
विधायक ने कहा ‘दूसरी तरफ हमारी जो सतना की पुलिस है, मध्य प्रदेश सरकार की जो पुलिस है, वह अभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कभी अगर कोई विपक्ष का मामला हो, विपक्ष को घेरना हो, किसी विपक्ष के नेता को घेरना हो, तो स्वतः संज्ञान में ले लेते हैं… लेकिन जब किसी सत्ता पक्ष को संरक्षण देना हो… तो पुलिस शांत बैठी है।’
उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यह निहायत ही कमजोर संविदा कर्मचारी पर सिर्फ इसलिए हमला था, क्योंकि उसे एक ऐसी मशीनरी पर सफर करना पड़ रहा था जो बैठने के लिए नहीं बनी थी। इसमे कर्मचारी का कोई दोष नहीं था।
पीड़ित को धमकी देने का आरोप
विधायक कुशवाहा ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पीड़ित को डराया-धमकाया गया और उसका अपहरण भी हुआ। उन्होंने कहा, ‘पीड़ित डर गया है… रात को जिस घर में वह रहता था, वहां एक अज्ञात गाड़ी आती है और उसे लेकर चली जाती है।’
विधायक ने आगे आरोप लगाया कि पीड़ित का जो बयान वायरल हुआ था, वह जबरदस्ती का बयान था और उसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि तत्काल सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस गरीब मजदूर को न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पुलिस ने विधायक का ज्ञापन तो ले लिया है। बावजूद विधायक और उनके समर्थक सांसद के खिलाफ थाने में एफ आई आर की मांग को लेकर डटे हुए हैं।
SP से फोन पर बोले जीतू पटवारी- FIR नहीं कि तो 50 हजार लोग लेकर आऊंगा
सतना के थप्पड़ कांड ने एक नया मोड़ ले लिया है, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के मोबाइल से नगर पुलिस अधीक्षक डीपी चौहान को धमकी देते हुए कहा की सासंद के खिलाफ बिना जांच के मुकदमा कायम करो नहीं तो 50000 लोगों को लेकर आऊंगा और तुम्हारे खिलाफ विधानसभा में कार्यवाही करवाऊंगा। इस पर एसपी ने भी जवाब देते हुए कहा दिया ‘आपका स्वागत है।’
महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया था विवादित पोस्ट
थप्पड़ कांड मामले में महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष ने फेसबुक पर विभेदित कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘हम सब वहां मौजूद थे। सांसद जी ने तो खाली थप्पड़ मारा है। उसके हाथ पैर तोड़ देना चाहिए। जिस तरह से उसने मशीन को झटका मारा हैम, अगर सांसद जी गिर जाते और लंबी घटना हो जाती तब कौन जिम्मेदार था?’

पहले वीडियो बनाकर कहा, मैं उनका छोटा भाई
इससे पहले सांसद से थप्पड़ खाने वाले गणेश कुशवाहा ने वीडियो जारी कर कहा था, ‘सांसद जी मेरे बड़े भाई हैं, मैं उनका छोटा भाई हूं। वह मुझे नहीं मारे हैं। उन्होंने हमारे कंधे में हाथ रखा है। ऐसा कोई मामला नहीं है। सब अफवाह फैलाई जा रही है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

