अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दलदल में फंसे मिले बाघ के शावक की मौत हो गई। मझगवां रेंज में इलाज के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि 4 माह की फीमेल शावक बीते काफी दिनों से बीमार थी। उसके लंग्श में इन्फेक्शन फैल गया था। ब्रेन में सूजन और पेड़ में कीड़े भी पड़ गए थे।

दरअसल, बुधवार को बाघ का शावक चित्रकूट अनुभाग के मझगवां वन परिक्षेत्र अंतर्गत मझगवां रेंज के चितहरा बांध के दलदल में जा फंसा। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी। कड़ी मशक्कत के बाद शावक को बाहर निकाला गया। दलदल में फंसे ने शावक शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गई थी।

दलदल में फंसा बाघ का शावक: कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू, हालत गंभीर, इलाज जारी…

घटना की सूचना पर मुकुंदपुर जू के डॉ राजेश तोमर व चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। उसका ब्लड सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए थे, लेकिन इसी बीच गुरुवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी और जू कम रेस्क्यू सेंटर के डॉ. राजेश तोमर के मुताबिक, 4 माह की फीमेल शावक पिछले काफी समय से बीमार थी। उसके लंग्स में इन्फेक्शन था। ब्रेन में सूजन और पेट में कीड़े भी थे। जिसके उसकी मौत हो गई।

मानवता फिर हुई शर्मसार: एंबुलेंस नहीं मिलने पर बुजुर्ग मां को रिक्शे पर लेकर निकला लाचार बेटा, किसी ने नहीं सुनी गुहार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H