अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों रेलवे कर्मचारी के बेटे बताए जा रहे है। इस मामले में रेलवे विभाग की लापरवाही सामने आई है। दिसंबर 2024 में खेल मैदान को समतल करने के लिए गड्ढा खोदा गया था। इसके बाद इस गड्ढे को न पाटा गया और न ही कोई सुरक्षा के प्रबंध किए गए।
सतना की रेलवे कॉलोनी में मनोरंजन सदन के पीछे स्थित गड्ढे में दो दोस्त नितिन कुशवाहा और अमन भट्ट डूब गए। हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर मिले जूते और कपड़ों से अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों नहाने के लिए गड्ढे में उतरे थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: सिवनी के एकलव्य विद्यालय के 30 से ज्यादा बच्चे बीमार: फूड प्वाइजनिंग की आशंका, अस्पताल में इलाज जारी
जीआरपी और सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटों के बाद दोनों के शव बरामद हुए। अमन के पिता पिंटू शर्मा सतना रेलवे स्टेशन के सी एंड डब्ल्यू विभाग में कार्यरत हैं। परिजनों ने बताया कि अमन कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने वाला था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: MP में ट्रेन से 10 बच्चों का रेस्क्यू: फैक्ट्री में मजदूरी करने ले जा रहे थे, यूपी-बिहार के रहने वाले हैं मासूम
इस पूरे मामले में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिसंबर माह में खेल मैदान को समतल करने गड्ढा खोदा गया था। लेकिन अब तक न उसे पाटा गया और न ही वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए थे। घटना पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। अधिकारियों ने गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था, जिसमें पानी भर गया था। जो हादसे की वजह बन गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें